स्टूडेंट इनफार्मेशन शीट प्रवेश फॉर्म से भिन्न है, यह जानकारी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद केवल स्टूडेंट सम्बंधित डेटाबेस तैयार करने के लिए किया जा रहा है |
1. स्टूडेंट इनफार्मेशन शीट भरने के लिए सर्वप्रथम "Student Registration" बटन पर क्लिक करें एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें|
2. रजिस्ट्रेशन के पश्चात अपने मोबाइल नं. एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें|
3. लॉग इन करने के पश्चात् "Application Form" बटन पर क्लिक करें |
4. समस्त जानकारी ध्यान पूर्वक भरें, लाल तारांकित (*) प्रविष्टियाँ भरना अनिवार्य है।
5. स्टूडेंट इनफार्मेशन शीट भरने के पश्चात् "Submit" बटन पर क्लिक करें, "Submit" बटन पर क्लिक करने से पहले सभी जानकारी सही है यह सुनिश्चित कर लें|
6. पहले पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें फिर हस्ताक्षर अपलोड करें| फोटो तथा हस्ताक्षर का साइज़ 100KB अथवा उससे कम होंना अनिवार्य है|
7. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के पश्चात् "Print Application" बटन आएगा जिस पर क्लिक करना है|
8. अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा हस्ताक्षर अवश्य रखें जिसकी साइज़ 100KB उससे कम होनी चाहिए|
9. स्टूडेंट इनफार्मेशन शीट भरने के पश्चात् प्रिंटआउट अवश्य लें, तथा प्रवेश फॉर्म के साथ महाविद्यालय में जमा करे |
स्टूडेंट इनफार्मेशन शीट प्रवेश फॉर्म से भिन्न है, यह जानकारी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद केवल स्टूडेंट सम्बंधित डेटाबेस तैयार करने के लिए किया जा रहा है |